Kangana Ranaut keeps ruling the headlines for actively sharing her opinions through social media posts as well as for giving a sneak peek into her personal life. The actress is currently in Hyderabad where she is shooting for the last schedule of her upcoming film Thalaivi. Interestingly superstar Sanjay Dutt has also been staying in the same hotel.
संजय दत्त हाल ही में कैंसर के जंग जीतकर लौटे हैं और अपनी फ़िल्मों की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, जिसके लिए वो हैदराबाद में हैं। उधर, कंगना रनोट भी अपनी फ़िल्म थलाइवी की शूटिंग के लिए इन दिनों हैदराबाद में हैं। कंगना को जैसे ही पता चला कि संजय भी हैदराबाद में हैं, उन्होंने उनसे मुलाक़ात कर सेहत का हालचाल लिया। कंगना ने इस मुलाक़ात की एक तस्वीर ट्विटर पोस्ट की.
#KanganaRanaut #SanjayDutt #KanganaSanjay